Which team is better, RCB or DC? कौन सी टीम बेहतर है, आरसीबी या डीसी?
Table of Contents
Which team is better, RCB or DC? कौन सी टीम बेहतर है, आरसीबी या डीसी?
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल में कौन सी टीम बेहतर है
जहां आर सीबी ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियन को 12 रन से हरा कर जीत अपने नाम की वही दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग को 25 रन से हराकर जीत अपने नाम की वहीं पिछले मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने 42 गेंद में 67 रन बनाए जिसमें दो छक्के और आठ चौके लगाए
और रजत पाटीदार ने तेज खेलते हुए 32 गेंद पर चार छक्के और 5 चौक समेत 64 रनबना कर शानदार पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बॉलर ट्रेन बोर्ड की बॉल पर कैच आउट हुए इसी तरह आरसीबी को पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा

Rcb V/S Dc 10 April 2025
हालांकि दिल्ली कैपिटल ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को 25 रन से हराया है जिसमें दिल्ली कैपिटल के बल्ले बाज के एल राहुल ने 51 गेंद पर तीन छक्के और 6 चौक की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली है के एल राहुल को उनकी शानदार बल्ले बाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
और दिल्ली कैपिटल के Tristun Stubbs ने 12 गेंद पर 24 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसके चलते दिल्ली कैपिटल ने 183 रन को बड़ा स्कोर बनाया
Read Also Dream11 Owner: Journey
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के पिछले पांच मुकाबले
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल ने अपने पिछले पांच मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को सिर्फ एक बार जीत मिली और आर सीबी ने दिल्ली कैपिटल को चार बार हराया है आर सीबी का पलड़ा दिल्ली कैपिटल पर भारी है नजर डालें तो आर सीबी वर्सेस डी सी में आर सीबी की जीतने की संभावना ज्यादा है
आर सीबी और डीसी के आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल ने अपने तीनों ही मुकाबले में जीत दर्ज की है और दूसरे नंबर पर बनी हुई है वही आर सीबी ने अब तक अपने चार मैच खेले हैं जिसमें आर सीबी को तीन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी है
10 अप्रैल को होने वाला यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है और आईपीएल 2025 के इस सीरीज में दिल्ली कैपिटल का भी बहुत शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है इस लिए यह मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा आर सीबी और डीसी के बीच में कांटे की टक्कर में आर सीबी का पलड़ा भारी लग रहा है
आज डी सी आरसीबी के खिलाफ मैच जीत कर अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी वही आरसीबी के फैन चिन्नास्वामी स्टेडियम में चाहेंगे कि उनकी टीम जीते
क्या आरसीबी 2025 में आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है?
आर सीबी और डीसी दोनों ही टीमें आईपीएल खिताब से रही है दूर आईपीएल इतिहास में अब तक आर सीबी और डी सी ने आईपीएल खिताब नहीं जीता है इसी लिए दोनों टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 की चैंपियन बनना चाहेगी दोनों ही टीम आईपीएल खिताब की दावेदार हैंदोनों ही टीम में बेहतरीन बल्ले बाज और गेंद बाज हैं डी सी के लिए कप्तान अक्षर पटेल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अच्छा योगदान देते हैं वही आर सीबी के कप्तान रजत पाटीदार अपनी बल्ले बाजी पर कप्तानी का प्रभाव नहीं आने देते हैं और अपनी विस्फोटक बल्ले बाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं
8 thoughts on “Which team is better, RCB or DC? कौन सी टीम बेहतर है, आरसीबी या डीसी? Ipl 2025”