Prayagraj Mahakumbh 2025 Letest News

Prayagraj Mahakumbh 2025 Letest News

ब्रेकिंग अपडेट Prayagraj Mahakumbh 2025 Letest News

आगामी महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिनांक 25-12-2024 से 13-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान -जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर Prayagraj Mahakumbh 2025

फाइल फोटो ऊपर एसपी डॉ अनिल कुमार की

ऑपरेशन सील, ऑपरेशन चक्रव्यूह, ऑपरेशन सत्यापन एवं ऑपरेशनल सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग*

ऑपरेशन सील के तहत आवश्यकतानुसार जनपद प्रतापगढ़ की सीमा को किया जाना है सील*
➡️ ऑपरेशन सील के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा 30 टीमों द्वारा कुल 689 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया । जिसमें 01 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 688 व्यक्तियों को मिली चेतावनी

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है जनपद प्रतापगढ़ के प्रवेश/ निकास के समस्त मार्गों पर चेकिंग*
➡️ ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 31 टीमों द्वारा कुल 610 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गया चेक । 01 संदिग्ध पर अन्य आवश्यक कार्यवाही / 479 व्यक्तियों मिली चेतावनी

➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का किया जा रहा सत्यापन
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत 25 टीमों द्वारा कुल 183 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 183 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 23 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत की जा रही चेकिंग
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत 34 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 541 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 01 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही / 515 व्यक्तियों मिली चेतावनी

*➡️एसपी के निर्देशन में चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों से संबंधित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । 01 संदिग्ध से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।

जीरो टॉयलेंस नीति के तहत श्रद्धालूओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही प्रभावी कार्यवाही*

आगामी महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस

अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) के नेतृत्व में दिनांक 02.01.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा भ्रमणशील रह कर,

ऑपरेशन सील के तहत* आवश्यकतानुसार प्रतापगढ़ की सीमा को सील किया जाने के लिये गठित 30 टीमों द्वारा कुल 689 संदिग्ध

व्यक्तियों को चेक किया गया । जिसमें 01 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 688 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत* प्रतापगढ़ के प्रवेश/ निकास के समस्त मार्गों पर चेकिंग के लिये 31 टीमों द्वारा कुल 610 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गया चेक । 01 संदिग्ध पर अन्य आवश्यक कार्यवाही / 479 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

ऑपरेशन सत्यापन के तहत* जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का सत्यापन किया जा रहा है । गठित 25 टीमों द्वारा कुल 183

संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 183 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 23 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया ।

ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत* प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत चेकिंग की जा

रही है । गठित 34 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 541 संदिग्ध व्यक्तियों

की चेकिंग कर 01 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही / 515 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

*देखभाल क्षेत्र/ सत्यापन/ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान,

1- थाना कुण्डा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, धमकी व अवैध धन वसूली से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

2- थाना पट्टी पुलिस द्वारा अपहरण, दुष्कर्म/पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

3- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 अवैध रिवाल्वर देशी 38 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 38 बोर के साथ

01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । उपरोक्त सभी अभियान के अन्तर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यवाही जारी है ।

Prayagraj Mahakumbh 2025 आगामी महाकुम्भ मेला – 2025 दिनांक 13-01-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26-02-2025 तक

चलेगा । जिसमें देश-विदेश के सभी भागों से तीर्थयात्री, श्रद्धालुगण, पर्यटक, स्नानार्थीगण आयेंगे ।

सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों में तीर्थराज प्रयागराज का विशेष महत्व है । जिसके कारण देश-विदेश में जनपद प्रयागराज में होने वाला पौराणिक

महाकुम्भ आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है । सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ मेला अत्यन्त संवेदनशील है । जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रतापगढ़ की

सीमा में श्रद्धालूओं के आवागमन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है ।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Letest News
Prayagraj Mahakumbh 2025 Letest News

Leave a Comment