Pratapgarh News 2024 जाने प्रतापगढ़ की ताज़ा ख़बरे
Table of Contents
अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस व पीएसी बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत किया गया पैदल गश्त एवं पोलिंग बूथ का निरीक्षण-
Pratapgarh News 2024 जाने प्रतापगढ़ की ताज़ा ख़बरे -ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर पुलिस व PAC बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा/बाजार, घंटाघर आदि स्थानों पर एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गश्त किया एवं अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई व नागरिकों को जागरूक किया गया ।
-ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा पैदल गश्त के दौरान आगामी नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित से संवाद कर समुचित व्यवस्था/सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिये गये ।

प्रेस नोट दिनांक Pratapgarh News 2024.12.16 जनपद प्रतापगढ़ आपरेशन त्रिनेत्र
-समाजसेवी श्री संतोष कुमार मिश्रा के सहयोग/ सौजन्य से हीरागंज बाबागंज मुख्य मार्ग पर अच्छी गुणवत्ता के लगवाये गये 04 सीसीटीवी कैमरे
-आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरा
-थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत हीरागंज बाबागंज मुख्य मार्ग पर लगवाये गये 04 सीसीटीवी कैमरा
प्रतापगढ़ ।
सरकार द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुरू की गई है आपरेशन त्रिनेत्र अभियान । उच्चाधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लोगों को अपने दुकानों आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाकर जागरूक कर रही है ।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से आपराधिक वारदातों की वीडियो फुटेज संकलित कर जहाँ शातिर अपराधियों की पहचान करना आसान हो जाता है । वहीं अपराधियों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से डर बना रहता है । जिससे आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में काफी मदद मिलती है ।
आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत आज दिनांक 16.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज मुकेश कुमार सिंह की पहल और आग्रह पर समाजसेवी श्री संतोष कुमार मिश्रा के सहयोग/सौजन्य से हीरागंज बाबागंज मुख्य मार्ग- जैतापुर, झींगुर में बलीपुर मोड़ पर स्थानीय लोग व व्यापारियों की सुरक्षा हेतु अच्छी गुणवत्ता के 04 सीसीटीवी कैमरा लगवाये गये हैं । जिसके संबंध में थानाध्यक्ष महेशगंज मुकेश कुमार सिंह द्वारा समाजसेवी श्री संतोष कुमार मिश्रा को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
बयान – जनपद के सभी प्रिय नागरिक एवं व्यापारी बन्धुओं से अपील है कि अपने घरों, दुकानों आदि स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें । अपने सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता/स्थिति को समय-समय पर तकनीकी रूप से चेक करायें व सुरक्षित रहें, जागरूक बनें । जिससे कैमरा हमेशा चालू हालत में रहे ।
-डॉ0 अनिल कुमार
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।

Pratapgarh News 2024 जाने प्रतापगढ़ की ताज़ा ख़बरे
Lko News की ताज़ा ख़बरे
UP की राजधानी लखनऊ मे 6 दिसम्बर को खेत मे मफलर से गला घोंटकर हुई महिला प्रेमा देवी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमा देवी की हत्या उसी के पुत्र आकाश कुमार (20) ने अपने दोस्त सुलेमान के साथ मिलकर की थी।
क्या रही वजह…
आकाश शराब पीने का आदि था। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। शराब की वजह से पत्नि भी उसका घर छोड़ गई थी। वह अपनी माँ से शराब के लिए पैसे मांगता था। मना करने पर उसने माँ की हत्या का प्लान बनाया और दोस्त सुलेमान संग मिलकर हत्या कर दी।
भाजपा ने निकाला रोड शो प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री नंद गोपल नंदी ने सभा को संबोधित किया

इस वेबसाइट के मेंन पेज पर जाये
Pratapgarh News 2025
लोकेशन – प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट – सलमान ख़ान
प्रतापगढ़।
पत्रकार व उसके बेटे के ऊपर दर्ज हुआ केस,
पत्रकार ने झूठा केस दर्ज कराने पर शिकायत की,
कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर गई थी,
रास्ते के निस्तारण में राजस्व टीम के साथ नहीं पहुंची पुलिस,
गांव के विजय बहादुर व लकी ने सरकारी कार्य में डाला बाधा,
मारपीट की नौबत पर राजस्व टीम के साथ वापस लौटी,
विजय बहादुर ने फर्जी मेडिकल व झूठा प्रार्थना पत्र दिया,
पत्रकार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग एसपी से की,
फतनपुर थाना के हरिपालमऊ गांव का मामला,
3 thoughts on “Pratapgarh News 2024 जाने प्रतापगढ़ की ताज़ा ख़बरे”