Pratapgarh Kunda News 2025

Pratapgarh Kunda News 2025 कुण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बकरा चोरी के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़, 6 मई 2025: थाना कुण्डा पुलिस ने अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकरा चोरी के मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का एक बकरा बरामद किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर लिया।

Pratapgarh Kunda News 2025

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय और क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के मार्गदर्शन में कुण्डा पुलिस ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
थाना कुण्डा में दर्ज मुकदमा संख्या 114/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत, आरोपियों द्वारा वादी का बकरा चोरी करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के समापुर महुआतार के पास से दो अभियुक्तों—दिलराज पुत्र श्यामलाल और अजयकांत शुक्ला पुत्र महारानीदीन शुक्ला, दोनों निवासी बाघराय, प्रतापगढ़—को जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया।
बरामदगी:
चोरी का एक बकरा

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज)
गिरफ्तार अभियुक्त:
दिलराज, पुत्र श्यामलाल, निवासी बाघराय, थाना बाघराय, प्रतापगढ़

अजयकांत शुक्ला, पुत्र महारानीदीन शुक्ला, निवासी मलवा छेदईपुर, थाना बाघराय, प्रतापगढ़
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक देवनारायण चीता और उनकी टीम ने जनता के सहयोग से यह सफलता हासिल की।

Leave a Comment