29 December Ki Taja Khabre UP NEWS 2024
Table of Contents
27 December Ki Taja Khabre UP NEWS 2024 प्रेस विज्ञप्ति जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 29.12.2024
👉मारुति कंपनी ने कहा- प्रतापगढ़ पुलिस को धन्यवाद
👉मुख्य जनरल मैनेजर मारुति सुजुकी एरेना नेक्सा लखनऊ द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस को सराहनीय कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह, बुके देकर व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैस, क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार रघुवंशी को मारुति कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रशांत त्रिपाठी द्वारा प्रतीक चिन्ह, बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
04 दिन के अन्दर लूट की बलेनो कार को प्रतापगढ़ पुलिस ने किया बरामद
👉स्वाॅट टीम की साहसिक कार्यशैली को लेकर प्रतीक चिन्ह, बुके देकर व अंगवस्त्र देकर सभी ने बारी.बारी से उन्हे सम्मानित किया ।
👉साहसिक मुठभेड के दौरान स्वॉट टीम व अपराधियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 01 अपराधी को पैर में लगी गोली
👉स्वाॅट टीम ने लूटेरे से नाजायज तमंचा, कारतूस व लूटी गई नई बलेनो कार को किया बरामद
👉दि0-23.12.2024 को लूटेरे द्वारा लिफ्ट लेने के बाद की गई थी चालक से लूट की वारदात
👉यह घटना दिखाती है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कितनी मुस्तैद है और अपराध नियंत्रण के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है।
पुलिस का धन्यवादः मारुति कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रशांत त्रिपाठी ने त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए मैं अपनी मारुती टीम की तरफ से प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अनिल कुमार व स्वाॅट टीम प्रतापगढ़ की भूरि-भूरि प्रंशसा करता हूं और आभार प्रकट करता हूं। पुलिस द्वारा न केवल लूटी गई कार बरामद की गई, बल्कि एक शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढेगा।
सम्मानित होने वाली टीमः-
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव, उ0नि0 दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी धनंजय राय, मुख्य आरक्षी राजीव सिंह, मुख्य आरक्षी मोहित यादव, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अरबिन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द्र साहू, आरक्षी आशुतोष पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़।

29 December Ki Taja Khabre UP NEWS 2024
प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
आवाम की खबर
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकराई खंभे से, लगी आग एक की मौत अन्य घायल
अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी कार जिसमें थे चार लोग सवार
विश्वनाथगंज बाजार के निकट अपना ढाबा के सामने विद्युत खंभे में अनियंत्रित होकर टकराई स्कॉर्पियो
रफ्तार इतनी तेज थी कि खंभे में लगा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में लग गई आग,
मौके की सूचना पाकर एस ओ देल्हूपुर धनंजय राय चौकी प्रभारी शनिदेव उमाशंकर सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे वहीं रंगौली चौकी के सिपाही उपेंद्र कुमार, दिलीप यादव ने किसी तरह से कार में सवार लोगों को निकाला, फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू, देर रात्रि चला यह सिलसिला।
बताते चले कि सराय मुरार सिंह प्रधान का भतीजा है मृतक विनोद पटेल वहीं अन्य तीनों का चल रहा है इलाज बताते चले कि घायलों में विशाल पटेल की हालत है गंभीर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनोद पटेल पुत्र राजपाल पटेल निवासी सराय मुरार सिंह मांधाता वहीं घायल विशाल पटेल,आशीष पटेल, संदीप पटेल संसारपुर थाना देल्हूपुर के है निवासी।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथगंज बाजार के निकट पूरे नियादर मोड़ के पास स्थित अपना ढाबा का है मामला
आवाम की खबर