Chennai super Kings vs Kolkata knight riders | Csk बनाम Kkr
Table of Contents
Chennai super Kings vs Kolkata knight riders मैच 25 आई पी एल 2025 -डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दो चैंपियन टीम के बीच आईपीएल के 25 वें मुकाबले में 11 अप्रैल 2025 को मुकाबला होना है। दोनों चैंपियन टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ के साथ बेहद ही करीबी मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी।
धोनी और अजिंक्य रहाणे के बीच मुकाबला – धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स जहां अंक तालिका में 9वे स्थान पर है । वही अजिंक्य रहाणे कि कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में 6 नंबर पर है। धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पांच मुकाबले में से सिर्फ एक में ही जीत मिली है। बाकी चार मुकाबले में धोनी को हर का सामना करना पड़ा है । धोनी की टीम का नेट रन रेट NRR -0.889 है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पांच मुकाबले में तीन में हार का सामना करना पड़ा और दो में उसे जीत मिली है। KKR का नेट रन रेट NRR -0.056 है।
धोनी 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं – धोनी बल्लेबाजी क्रम में 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। धोनी बल्लेबाजी क्रम में बहुत ही नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं और CSK के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में असफल हो रहे हैं।KKR के खिलाफ जीत में धोनी की बल्लेबाजी बहुत अहम रहेगी। धोनी को हार का क्रम तोड़ना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को देखने के लिए कोलकाता के फैंस बेहद है उत्सुक। कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीताने के लिए रिंकू सिंह की बल्लेबाजी हो सकती है अहम।
Which team is better, RCB or DC? कौन सी टीम बेहतर है, आरसीबी या डीसी? Ipl 2025