27 December Ki Taja Khabre UP NEWS 2024
Table of Contents
27 December Ki Taja Khabre UP NEWS 2024 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के जन्मशताब्दी अवसर पर आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में जूनियर वर्ग की
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर से लेकर 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना था पर वर्षा हो जाने के कारण प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेला गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाया , जिसमें इमदाद ने 55 और अफजल ने 20 रनों का योगदान दिया , लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्टेडियम ब्ल्यू की टीम मात्र 15 ओवरों में 107 रनों पर ढेर हो गई ,
स्टेडियम ब्लू की तरफ से सर्वाधिक 35 रन रेहान और अज़ान खान ने 32 रनों का योगदान दिया , उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला कोषाधिकारी श्रीमती अनामिका सिंह ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ,इस मौके पर बच्चों के अभिभावक हेमंत सिंह ,अनुराग सिंह, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, हैं
डबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला , खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश , कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया , यह जानकारी जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने दी

प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हुआ है।
प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हुआ है। सरायइनायत के जगबंधन गांव में हाईटेंशन तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर अचानक गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो मजदूर टावर के नीचे दब गए। हादसे में कुल 8 मजदूर घायल हुए हैं। आनन में सभी एसआरएन ले जाया गया। जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। उधर, मामले की जानकारी होते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।